राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में चमोली जनपद के कर्णप्रयाग विधानसभा में स्वदेशी अपनाओ देश बढ़ावों की रैली निकाली जिसमें ज़िलाध्यक्ष रमेश मेखुरी भी मौजूद रहे साथ ही हथकरघा के कार्य करने वाली दो महिलाओं को ज़िलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया
इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष ने सभी भाजपा कार्यकर्ता से अपील कि की हर कार्यक्रम में मोटे अनाज के खाने को भी वरीयता दी जाएगी और कार्यकर्ता घर से टिफ़िन लेकर कार्यक्रम में आयेंगे और सब मिलकर एक दूसरे का टिफ़िन शेयर कर ख़ाना खाएँगेसम्मानित होने वाली महिलाओं में मधु जुयाल बीस साल से महिलाओं को ब्यूटीपार्लर व सिलाई बुनाई व पेंटिंग सीखा रही है और जिससे कई महिलाओं को स्वरोज़गार भी मिला है आज महिलायें अपना रोज़गार खोल रही हैविनीता राणा भी दन ,बैग ,पर्स धूप आदि बनाकर स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही हैग्रामीण मंडल अध्यक्ष कांता देवी के दुकान में ज़िलाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं ज़िलाध्यक्ष भाजपा रमेश मेखुरी ने जाकर ख़रीदारी भी की एवं सभी से निवेदन किया की घर की स्वदेशी उत्पादों को ख़रीदे कार्यक्रम मेंचेतन मनोरी मंडल महामंत्री शशि खंडूरी मंडल अध्यक्ष मधु मंडल महामंत्री मनोरम नैनवाल संसद प्रतिनिधि दमयंती रतूड़ी नगरपालिका अध्यक्ष सरोज हटवाल जिला मंत्री ग्रामीण कर्णप्रयाग मंडल अध्यक्ष कांता देवी आदि मौजूद रहे