वनस्पति विज्ञान विभाग व आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा एकदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम

 वनस्पति विज्ञान विभाग व आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा एकदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम

जनगणमन.लाईव

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में वनस्पति विज्ञान विभाग व आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा एकदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसे डी. एस.टी.–सर्ब, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मॉलिक्यूलर फाईलोजेनी के ऊपर आधारित था जिसका उद्देश्य स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्रों तथा शोध छात्रों को डीएनए डाटा को प्रयोग करके विभिन्न जीवों में क्रमिक विकास को समझने के लिए क्षमता का विकास करना था।

प्राचार्या प्रो. रचना नौटियाल ने प्रतिभागियों को वर्तमान में मॉलिक्यूलर फाईलोजेनी की आवश्यकता व प्रयोज्यता के बारे में बताया। डॉ. प्रियंका उनियाल द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न सॉफ्टवेयर व वेब बेस्ड टूल्स का प्रयोग करना सिखाया गया। कार्यक्रम में डॉ. एस. पी. उनियाल, डॉ. पूनम टाकुली, डॉ. रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share