निदेशक होम्योपैथिक डॉo जेo एलo फिरमाल के निर्देशानुसार व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉo के . के . उनियाल के आदेश पर ब्लॉक नंदा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज नंदा नगर मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 144 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर मे डेंगू ,चिकुनगुनिया व अन्य संक्रामक रोगो के विषय मेें एवं बचाब के तरीके की जानकारी दी गई । शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं स्थापित एनएचएम विंग नंदा नगर के चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन सिंह रावत एवं फार्मेसिस्ट विजयलक्ष्मी रावत एवं आशा कार्यकर्ती हीरा देवी द्वारा अपना योगदान दिया गया। जिसमें प्राचार्य विनोद आर्य शिक्षक देव सिंह राणा ,दर्शन बिष्ट ,के पी मैंदोली आदि लोग मौजूद थे।