समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शनिवार (03 दिसंबर) को विभागीय स्तर पर संचालित समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मानसिक दिव्यांगों हेतु चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मधुर मिलन बारात घर नया बस अड्डा में आयोजित होने वाले शिविर में विशेष रूप से दिव्यांगों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी, कृत्रिम अंग वितरण, दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही जिन दिव्यांगों द्वारा अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया गया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर 03 दिसंबर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की है