कर्णप्रयाग: उप जिला चिकित्सालय मे विकासखंड कर्णप्रयाग की 106 आशाएं 7 सुपरवाइजर की आशा संवाद कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्रेश्वर ई रावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान गण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्रीमती स्नेह लता पुरोहित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी रावत ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी श्री बहुगुणा जी बी एल ए श्री मुकेश बिष्ट जी एवं डॉक्टर थपलियाल जी उपस्थित थे जिसमें आशा कार्यक्रम एवं इंसेंटिव पर विस्तारित चर्चा की गई साथ ही नशा मुक्ति से अपने गांव को कैसे बचाएं और टीवी की बीमारी पुरुष नसबंदी छोटे परिवार तथा स्वस्थ एवं जागरूक समुदाय बनाने आदि पर आशाओं की मुख्य भूमिका होगी चर्चा की गई कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस पर बल दिया की स्वास्थ्य विभाग की चाहे वो परिवार नियोजन की योजना हो या स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम हो स्थानीय स्तर पर आशा बेहतरीन तरीके से कार्यक्रमो का सफल संचालन कर सकती है