पे टी एम को आर बी आई से झटका 1मार्च से बंद होने वाली है कई सर्विसेज

 पे टी एम को आर बी आई से झटका 1मार्च से बंद होने वाली है कई सर्विसेज

जनगणमन‌.लाईव ब्यूरो रिपोर्ट 31 जनवरी

ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली नामी कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तगड़ा झटका दिया है.

आप भी पे टी एम यूज करते हैं तो हो जाइए अभी से अलर्ट, 1 मार्च से बंद होने वाली हैं कई सर्विस, RBI ने लगाया बैन

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद करने का निर्देश दिया है। आरबीआई का यह भी कहना है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी

इसके अलावा आरबीआई (Reserve Bank) ने क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक ने बताया है कि नियमों का पालन न करने की वजह से कार्रवाई की गई है.

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share