चमोली जिला प्रशासन ने प्रमुख अस्पतालों की छतों पर बनाये रेडक्रास चिन्ह
भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच युद्ध जैसी परिस्थितियों को देखते हुवे जिला प्रशासन अस्पतालो की छतों पर रेड क्रास चिन्ह बनाये गये
गौरतलब है युद्ध जैसी स्थितियों में अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस का चिह्न संरक्षण और पहचान के लिए उपयोग किया जाता है।यह चिह्न अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अस्पतालों को हमलों से बचाने के लिए है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता विवादास्पद हो सकती है।यह चिह्न हवाई हमलों से दिखाई देने के लिए छतों पर रखा जाता है, ताकि चिकित्सा सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो।संरक्षण का उद्देश्यलाल क्रॉस का चिह्न अस्पतालों की छतों पर युद्ध के दौरान संरक्षण का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि इमारत एक चिकित्सा सुविधा है और इसे हमले से बचाया जाना चाहिए। जिनेवा कन्वेंशन के तहत, इस चिह्न पर हमला करना युद्ध अपराध माना जाता है।