काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए पड़ोसी देश के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित चीनी नेतृत्व से बातचीत के लिए 23 सितंबर से चीन का आठ दिवसीय दौरा करेंगे. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रचंड, चीन के पूर्वी शहर हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के उद्धघाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे. नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश साउद के साथ प्रचंड फिलहाल संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका में हैं, जहां से वह 23 सितंबर को चीन की अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होंगे.
नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ”प्रधानमंत्री प्रचंड, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के निमंत्रण पर 23 से 30 सितंबर तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं.” चीन के लिए प्रचंड के प्रतिनिधिमंडल में नेपाल सरकार के विदेश मंत्री साउद, जल आपूर्ति मंत्री महिंद्र रया यादव, भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शंकर दास बैरागी सहित कई मंत्री शामिल है