अतुल शाह बने प्रांतीय उद्योग व्यापार के प्रदेश संगठन मंत्री

जनगणमन.लाईव
अतुल शाह बने प्रान्तीय उद्योग व्यापार के प्रदेश संगठन मंत्री
पीपलकोटी के रहने वाले है होटल व्यवसायी अतुल शाह
बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है अतुल शाह
व्यापार मंडल चमोली ने अतुल शाह को प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर दी बधाई
पीपलकोटी व्यापार मंडल ने जतायी खुशी
पीपलकोटी।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड नें प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये कई लोगो को प्रांतीय कार्यकरणी में जगह दी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा जी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी की संस्तुति पर संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकरणी के नयें प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें ।
1) श्री अतुल साह – संगठन मंत्री (चमोली-पीपलकोटी )
2) श्री रवि ढींगरा -संगठन मंत्री (हरिद्वार )
3)श्री मनीष जोशी – संगठन मंत्री (अल्मोड़ा )
4)श्री दिगंबर वर्मा -संगठन मंत्री (हल्द्वानी )
5)श्री रवैल सिंह आनन्द – संगठन मंत्री- (नैनीताल )
6)-श्री प्रवीण मेंहदीरत्ता – प्रदेश संगठन मंत्री (रुड़की ) का दायित्व सौंपा।
7) श्री राजेन सेठ, प्रदेश मंत्री, हरिद्वार
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस सत्र में प्रभार देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने की बात कही है उन्होंने कहा कि इस सत्र में सभी पदाधिकारियों को कुछ ना कुछ जिम्मेदारियां दी जाएगी और उनसे अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने की अपेक्षा भी की जायेगी।
सभी पदाधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में व्यापारिक समस्याओं के साथ साथ संगठन में समन्वय स्थापित करने व संगठन को गतिशील बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
नवीन वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष
अतुल शाह को प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर चमोली जनपद के उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी। चमोली व्यापार संघ के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी, महामंत्री सुनील पंवार, नगर अध्यक्ष बद्रीनाथ जसवीर मेहता, जोशीमठ नगर अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, गोपेश्वर नगर अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, पीपलकोटी नगर अध्यक्ष दीपक राणा सहित कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, गैरसैंण सहित मीडिया प्रभारी टीका प्रसाद मैखुरी सहित विभिन्न लोगो नें बधाई दी। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठतम् पदाधिकारियों बाबूलाल गुप्ता ,अनिल गोयल , एन सी तिवारी , प्रमोद गोयल , राकेश कुमार डिमरी, माधव प्रसाद सेमवाल, दिगपाल नेगी, सुरेश कुमार बिष्ट एवं समस्त पदाधिकारियों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को उनके मनोनयन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।