लोक निर्माण विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप बरसाती पानी से हो रहे नुक्सान के लिये ठहराया जिम्मेदार

 लोक निर्माण विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप बरसाती पानी से हो रहे नुक्सान के लिये ठहराया जिम्मेदार

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर: नगर क्षेत्र की विभिन्न इलाकों पटियालधार- बसंत विहार-वैतरणी मोटर मार्ग की नालिया उचित रख रखाव व मरम्मत के अभाव में बंद पड़ी है जिस कारण बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ‌ सड़क की नालियों में मलबा पड़ा होने से बारिश का पानी बेकाबू हो कर लोगों के लिये खतरा बन रहा है । इस सब से परेशान हो कर नगर के लोगों ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव कर शीघ्र सड़क की नालियों को खोलने और सड़क की दुर्दशा सुधारने की मांग उठाई। बार बार चेताये जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा उचित कार्रवाई ना होने से गुस्साये लोगों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर जमा कर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की ।

पटियालधार-बसंत विहार-वैतरणी मोटर मार्ग गोपेश्वर नगर क्षेत्र का बाईपास मार्ग भी है। यह मार्ग आगे सिरोखोमा व अन्य गांवों को भी जोड़ता है। लेकिन पिछले कई सालों से सड़क बदहाल स्थिति में है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट नाना और ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवाण ने लोक निर्माण विभाग ने कहा विभाग द्वारा मानसून पूर्व कोई तैयारी नहीं की है। सड़कों की नालियां मलबे से भरी पड़ी हैं। जिससे लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। बुधवार रात को हुई भारी बारिश से पपड़ियाणा और पटियालधार में कई लोगों के घरों में सड़क का पानी घुस गया, जिससे घरों में रखी सामग्री नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के भीतर सड़क की नालियां नहीं खोली गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस महिला मोर्चे की कार्यकारी जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष गोविंद सजवाण, संदीप झिंक्वाण, शशि देवी, रेखा देवी, प्रीति देवी, रेशमा देवी, बीना देवी, गीता देवी, बीरा देवी आदि मौजूद रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share