400 पार के लक्ष्य को प्राप्त कर प्रधान मंत्री मोदी के हाथ मजबूत करें सभी कार्यकर्ता: महेन्द्र भट्ट

 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त कर प्रधान मंत्री मोदी के हाथ मजबूत करें सभी कार्यकर्ता: महेन्द्र भट्ट

जनगणमन‌.लाईव जोशीमठ 10 फरवरी

भारतीय जनता पार्टी “गांव चलो” अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट  पांडुकेश्वर पहुंचें । आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पांडुकेश्वर बूथ पर ही रात्री विश्राम करेंगे । बूथ पर आज प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बूथ समिति की बैठक ली व अपने सम्बोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट  ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिऐ मजबूती से कार्य करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिऐ जन जन तक पहुंचकर यह बताना होगा कि केंद्र में क्यो भाजपा सरकार जरूरी है आज देश दुनियां में देश का सम्मान बढ़ा देश के प्रत्येक नागरिक का भाजपा के प्रति अथाह विश्वास बना है ‌‌ । उन्होंने ने कहा कि प्रधामंत्री का खासकर उत्तराखंड के प्रति विशेष प्रेम है हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि एक एक वोट दिलाकर हम मोदी जी के हाथों को मजबूत करें । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पांडुकेश्वर में चल रहे भगवान कुबेर पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारा प्रसाद लिया‌ । जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवआल ने बताया आज केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पांडुकेशर क्षेत्र के कई लोग पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा को सदस्यता ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  के साथ श्री बद्रीनाथ केदार नाथ मंदिर समिती के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोशीमठ ग्रामीण दिगम्बर पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मेहता,बूथ अध्यक्ष मंदीप भंडारी, बूथ प्रवासी किशन पंडवाल, शक्ति केंद्र संयोजक गजेन्द्र चौहान, अंशुमान भण्डारी, विनीत पंवार, भानु प्रताप भण्डारी, कन्हैया चौहान, योगेश पंवार, उद्धव पंवार, विनीत चौहान आदि उपस्थित रहे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति  में पांडुकेश्वर क्षेत्र के सतेश्वरी देवी, विजेंद्र लाल, ऋषभ जी, तेजेंद्र जी,गोविंद रावत, दुर्गेश भट्ट, मोहन मेहता, अमन चौहान, बिपुल पंडवाल, रमेश लाल, बलराम चौहान, दिलीप पंडवाल, गुड्डी देवी, अनुज चौहान आदि भाजपा में शामिल हुए..

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share