कांग्रेस की 99 लोगों की भारी‌ भरकम जिला कार्यकारिणी की घोषणा

 कांग्रेस की 99 लोगों की भारी‌ भरकम जिला कार्यकारिणी की घोषणा

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर । जिले की कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुमोदन के बाद विस्तार कर दिया गया है। जिसमें विभिन्न पदों पर 99 लोगों को मनोनित किया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुमोदन के बाद नवगठित जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में जनपद के सभी क्षेत्रों, वर्गों का समानुपातिक दृष्टिकोण से सम्यता रखी गई है। जिसमें सभी ब्लाक, नगर ईकाईयों के अनुमोदन के पश्चात एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सहमति उपरांत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, युवा, अनुजाति, जनजाति, महिला आदि वर्गों को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। इस कार्यकारणी में 23उपाध्यक्ष, पांच कार्यकारिणी महासचिव, 19 महामंत्री, 38 सचिव, सात प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष और पांच सोशल मीडिया प्रभारी सहित कुल 99 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई है। जिले के विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत, पालिका अध्य ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पीसीसी
अनुषंगी संगठनों के समस्त जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल, जिला महासचिव और मीडिया प्रबंधन संदीप झिंक्वांण, जिला सचिव मन मोहन ओली का स्वागत अभिनन्दन कर माल्यार्पण किया गया।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने कहा की संगठन को मजबूती मिलने से बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जायेगा और आने वाले निकाय चुनावों और लोक सभा चुनावों में संगठन के स्तर पर सभी गठित कार्यकारणी अपनी अहम भूमिका निभायेगी

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ऊषा रावत, दीवान बिष्ट, गोविंद रावत, मनीष नेगी, ओमप्रकाश नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया, भरत रावत, राजेन्द्र रावत, देवेन्द्र फरस्वाण, रणवीर भंडारी, दर्शन लाल, न‍ महिला अध्यक्ष अंजू राणा आदि मौजूद थे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share