बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भारती सूद ने केन्द व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, लाभार्थियों से की मुलाकात

 बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भारती सूद ने केन्द व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, लाभार्थियों से की मुलाकात

जनगणमन‌.लाईव
चमोली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भारती सूद ने जनपद चमोली पहुंच कर केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया सूद लाभार्थियों से भी मिली ।


इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जनपद के घाट नन्द प्रयाग जोशीमठ आदि जगहों में भ्रमण करते हुए समीक्षा की।
महिला मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय वेष भूषा में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रही है और आज गरीब से गरीब तबके के पास शौचालय है हर घर में नल लगा हुआ है प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगों को आसरा मिला है इसके अलावा देवभूमि उत्तराखंड के चार धामों को जोड़ने के लिए सड़कों का विस्तार हुआ है उसे लोगों का सफर आसान हुआ है ऋषिकेश करणप्रयाग रेल लाइन पहाड़ के लिए एक महत्वकांक्षी योजना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में एक मुकाम पर पहुंचा है आज पूरा विश्व भारत के नेतृत्व को सलाम कर रहा है उत्तराखंड को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां पर्यटन और तीर्थाटन को ले कर अपार सम्भावना है केंद्र और राज्य सरकार के विकास के लिए तत्पर है 28 मई को संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को ना बुलाए जाने के सवाल पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भारती सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के है और उनके हाथों अगर संसद भवन का उद्घाटन होना गर्व की बात है
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता सोनो सूद का महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव व कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत भी किया गया व प्रेस से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा की जनपद में केन्द्रीय और राज्य की योजनाओं का जनता को वास्तव में यहां लाभ मिल रहा है जिसके लिये चमोली बीजेपी व इससे जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं
कार्यक्रम में हिमानी वैष्णव जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पासवान अध्यक्ष नगर पालिका गोपेश्वर नंदी राणा सरोज व अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share