कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तीकरण के लिये प्रतिबद्ध विक्रम नेगी

 कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तीकरण के लिये प्रतिबद्ध विक्रम नेगी

जनगणमन‌.लाईव गोपेश्वर 16 फरवरी

महिला सशक्तिकरण एक वैज्ञानिक सोच है और कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है…. विक्रम सिंह नेगी, विधायक प्रताप नगर, टिहरी

 

विधायक नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि अच्छी और मुफ्त शिक्षा, विशेष महिला विद्यालय, लाइब्रेरी, समान काम के लिए समान बेतन, मातृत्व लाभ देकर महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है. महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानित रोजगार की व्यवस्था करके, महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया जा सकता है. लेकिन आज बीजेपी के राज में, महिलाओं के खिलाफ साजिश की जा रही है, उन्हें शिक्षा और रोजगार जैसे प्रगतिशील क़दमों से दूर किया जा रहा है. उनके खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है. बलात्कारियों को जेल से छुड़ाकर, उनका सम्मान करने का काम भी, बीजेपी कर रही है.

 

हमारे राज्य की ही एक बेटी, अंकिता भंडारी के हत्यारों को जेल में भी VIP की तरह सुविधाएं दी जा रही हैं और उस तथाकथित VIP को बीजेपी सरकार संरक्षण दे रही है.

 

कांग्रेस विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी आज गोपेश्वर जिला पंचायत सभागार में, कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन के नेताओं को सम्बोधित कर रहे थे. विदित हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने, श्री विक्रम नेगी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र के लिए समन्वयक बनाया गया है. चमोली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक से पहले, श्री नेगी ने, देवप्रयाग, पौड़ी, कोटद्वार, रामनगर, और रुद्रप्रयाग में बैठकें की है.

 

सभा को सम्बोधित करते हुए, जिलाध्यक्ष श्री मुकेश नेगी ने बताया कि चमोली जिले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह संगठित है और चुनाव के समय हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. श्री मुकेश नेगी ने, बीजेपी सरकार द्वारा बजट सत्र गैरसैण में आयोजित न करने की निंदा की.

 

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा रावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आंगनबाडी और आशा कार्यक्रम कांग्रेस सरकार के समय शुरू किये थे. श्रीमती रावत ने कहा कि आज श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा शुरू किये गए आंगनबाडी कार्यक्रम में 30 लाख महिलाओं को सीधा रोजगार मिलता है, और लाखों महिलाओं को परोक्ष रूप से फायदा होता है किन्तु बीजेपी सरकार लगातार आंगनबाडी कार्यक्रम को कमजोर कर रही है. महिला कांग्रेस बीजेपी सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी.

 

सभा को सम्बोधित करते हुए, कांग्रेस नेता डॉ प्रेम बहुखंडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक लोकतान्त्रिक दल है, यहाँ हर कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने और अपनी बात रखने का अधिकार है. इसी अधिकार का उपयोग करते हुए, मैंने (डॉ बहुखंडी) ने भी, पौड़ी संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी की है.  डॉ बहुखंडी ने कहा कि आज देश में, लोकतंत्र, और संविधान दोनों खतरे में हैं. देश की आजादी खतरे में है, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद करने और देश की आज़ादी को अक्षुण रखने के लिए, अनेक कुर्बानी दी हैं और हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम बीजेपी की हर साजिश का मुकाबला करके, देश और संविधान की रक्षा करेंगे.

 आज की बैठक में आनंद सिंह पंवार, सुखबीर सिंह रौतेला, संदीप पटवाल, देवराज रावत, अजय किशोर भंडारी, संदीप झींकवान, लक्ष्मण बिष्ट, प्रकाश रावत, महावीर बिष्ट, वीरेंद्र सिंह रावत, हरीश परमार, उषा रावत, युद्धवीर बर्त्वाल, योगेंद्र बिष्ट, अरविन्द नेगी, देवेंद्र फरसवान, ग्रीष कंडवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, नरेन्द सिंह रावत, हीरा सिंह, सरोज शाह, अंजू राणा, विनीता प्रकाश, पूनम रावत, सुरमा पुरोहित और सुदर्शन शाह ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे.

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share