प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में हुये वर्चुअल संवाद में डा हिमानी वैष्णव द्वारा किये गये सवाल को अपने ट्विटर हैंडल पर जगह दी है साथ ही प्रधानमंत्री ने सवाल पर विस्तार से जवाब देते हुये प्रश्न की सराहना भी की
गोपेश्वर: चमोली की भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान किये गये प्रश्न से पहले तो प्रधानमंत्री काफी प्रसन्न हुये उसके बाद उन्होंने प्रश्न का जवाब भी दिया और उनकी काफी तारीफ करते हुये तस्वीर सहित पर जगह भी दी
डॉ. हिमानी वैष्णव ने बद्रीविशाल के जयघोष के साथ कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरा सादर प्रणाम। मेरा नाम डॉ. हिमानी वैष्णव है, मैं देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र चमोली जनपद से हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी से मेरा प्रश्न है कि पहले सामाजिक न्याय के नाम पर तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया गया, हमारी सरकार ने संतुष्टीकरण पर बल दिया।
डाक्टर उनको ये भी पूछा जिनको किसी ने नहीं पूछा, पहली की तुलना में अब आए अंतर को हम सामान्य जन को कैसे बताएं। जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा पहले तुष्टिकरण की गंदी सोच लोगों के बीच में खाई पैदा कर दी थी। प्रधानमंत्री ने यूपी के साथ ही देश के विभिन्न जाति के लोगों की दिशा और दशा पर व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन व सरकार से जुड़े बहुत से शीर्ष लोग मौजूद थे
वहीं दूसरी और चमोली जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डा हिमानी वैष्णव ने भी प्रधानमंत्री का हृदय से आभार जताया और कहा की उनका देश के सीमांत जिले तक के कार्यकर्ताओं से यूं संवाद करना अपने आप में सभी कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मान है व इससे ही शक्ति मिलती है जिससे कार्यकर्ता पुनः पूरे जोश के साथ संगठित हो कर देश राज्य व पार्टी के लिये एकजुट हो कर कार्य करने में जुट जाता है
प्रधानमंत्री ने डॉ. हिमानी वैष्णव के पूछे प्रश्न से गदगद होकर अपने ट्वीटर हैंडल पर इसका उल्लेख किया है। भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को चमोली जनपद में भी भव्य रुप से आयोजित किया गया।