हरक सिंह पर कसा ई डी का शिकंजा दर्जनो ठिकाने पर छापे की कार्रवाई

 हरक सिंह पर कसा ई डी का शिकंजा दर्जनो ठिकाने पर छापे की कार्रवाई

जनगणमन‌.लाईव ब्यूरो रिपोर्ट 7 फरवरी

उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून वाले घर ईडी ने सुबह सुबह छापा मारा है। इसके अलावा दिल्ली और चंडीगढ़ में भी छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 3 राज्यों के 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है

हरक सिंह रावत के लिए अगस्त 2023 में भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी। जब विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे के स्वामित्व वाले एक मेडिकल कॉलेज और एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा है। बीजेपी की सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे

मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क के कौलागढ़ टाइगर रिजर्व में पाखरो सफारी के निर्माण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। शंकरपुर में दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और देहरादून में अमरावती पेट्रोल पंप पर विजिलेंस की छापेमारी में कथित तौर पर सरकारी पैसे से खरीदे गए लगभग 15 लाख रुपये के दो जनरेटर जब्त किए गए थे

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी की ये रेड दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में चल रही है. उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े एक घोटाला मामले में करीब एक दर्जन ठिकानों पर रेड जारी है.

ईडी की टीम देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर रेड कर रही है. केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व मंत्री के करीबियों पर भी एक्शन लिया है. सूत्रों की मानें तो फॉरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ईडी ने एक्शन लिया है और पीएमएलए के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले अगस्त, 2023 में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी.

क ई बार प्रदेश में उठापटक की राजनीति के हिरो रहे व कांग्रेस बी जे पी सहित बसपा में भी शामिल रहे चुके हरक इन दिनों कांग्रेस में है विधान सभा सीटें बदल बदल कर जीत के महारथी इस बार अपने दाव में सफल नहीं हो पाये व हार का सामना करना पड़ा

हरक सिंह रावत को बीजेपी ने अनुशासनहीनता की वजह से पार्टी से निष्कासित करते हुए कैबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद साल 2022 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हरक सिंह के साथ उनकी बहू अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share