स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पर बालिकाएं करेंगी ध्वजारोहण कांग्रेस के सुपर शक्ति शी‌ कार्यक्रम के तहत चलेगा अभियान

 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पर बालिकाएं करेंगी ध्वजारोहण कांग्रेस के सुपर शक्ति शी‌ कार्यक्रम के तहत चलेगा अभियान

जनगणमन‌.लाईव

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पर बालिकाएं करेंगी ध्वजारोहण कांग्रेस के सुपर शक्ति शी‌ कार्यक्रम के तहत चलेगा अभियान

युवक युवतियों को जोड़ेगी कांग्रेस  इसी योजना के अनुसार सुपर शक्ति शी‌ कार्यक्रम के तहत इस बार बालिकाओं व युवतियों को 15 अगस्त को ध्वजारोहण करने का अवसर दिया जायेगा

केदारनाथ विधान सभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने प्रेस वार्ता करते हुये ये जानकारी साझा की उन्होंने कहा की देश के विभिन्न राज्यों में इस समय महिलाओ के साथ अन्याय की घटना देखने को मिल रही है और इससे भी दुखद पहलू यह है कि भाजपा शासित राज्यों जहां डबल इंजन का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वहां महिलाओं से सम्बन्धित अपराधो की संख्या अधिक है

उत्तराखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं है। अंकिता हत्या कांड में आरोपित पर अभी तक अपराध सिद्ध नहीं किया जा सका है अंकिता हत्याकांड से जहां आमजन मानस क्षुब्ध हैं वहीं अंकित के परिजनों को भी न्याय के लिये भटकाना पड़ रहा है ।
इस वक्त देश और राज्यों में महिलाओं और बालिकाओं में जो निराशा का भाव घर कर गया है उस निराशा को दूर करने का कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है इसी के तहत *Super Shakti She* कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस पार्टी द्वारा की गयी है

*”Shakti Super SHE”* कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर *Shakti क्लब* के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।

महिला अपराधो पर विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुये युवा कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष करम‌ वीर   कुंवर  ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने *”Super Shakti SHE”* कार्यक्रम की शुरुवात की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री खड़के जी, नेता श्री राहुल जी, श्रीनिवास बीवी जी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संघठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, युवा कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

इसी कार्यक्रम के तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के बष्टि ग्राम सभा में पूर्व विधायक श्री मनोज रावत जी की उपस्तिथि, एवं स्थानीय महिलाओं के साथ शाहिद महेंद्र राणा जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा, इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा ध्वजा रोहन भी किया जाएगा।।
श्री कुंवर जी द्वारा अधिक बताते हुए कहा कि जिस प्रकार देश में मणिपुर में महिलाओं के साथ द्रुभ्यवाह की घटाने सामने आई है, उत्तराखंड में हमारी बहन अंकिता भंडारी के साथ जघन्य अपराध हुआ,भाजपा नेताओ या उनकी सरकार की विफलता को दर्शाता है। इस तरह के अपराधों के खिलाफ़ मातृ शक्ति को सबल बनाने, सक्षम बनाने को लेकर युवा कांग्रेस
का यह कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है, जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नही होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नही बन सकता।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विभांशु, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बसंती देवी, रंजना, नगर अध्यक्ष प्रदीप धर्मवान, सभासद भट्टेश्वर वार्ड रविंद्र रावत, प्रदीप उखियाल, डा. कैलाश पुस्पवाण, धर्मेंद्र सिंह आदी कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share