सीटू के अखिल भारतीय आह्वान के तहत पूरे उत्तराखंड राज्य के अंदर 11 जनवरी 2024 को नागेंद्र सकलानी की शहादत दिवस से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन तक पूरे 13 दिनों तक 10 सूत्री मांग पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया था
जिसके तहत जनपद चमोली के विभिन्न विकास खंडों में सीटू से संबद्ध विभिन्न जन संगठनों व श्रमिक संगठनों द्वारा जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और आज यह जन हस्ताक्षरित10 सूत्रीय मांग पत्र विभिन्न तहसीलों के उप जिला अधिकारियों व जिले के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय चमोली पर संगठन के जिला महामंत्री मनमोहन रौतेला और जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा ने जन हस्ताक्षरित 10 सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी चमोली के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को हस्तगत किया गया।