जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां प्रारंभ

 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां प्रारंभ

रूद्रप्रयाग:  राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 के क्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यालय पंचस्थानी चुनावालय, विकास भवन रुद्रप्रयाग, में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जाता है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मयूर दीक्षित ने आदेश निर्गत करते हुए पंचायत अध्यक्ष के पद पर उप निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत प्रभारी अधिकारी, एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है, जिसमें जिला बचत अधिकारी, सूरत लाल को प्रभारी अधिकारी जिनका मो. 7579014641 तथा जिला सहायक निबन्धक सहकारिता रणजीत सिंह राणा व जनपद मत्स्य  प्रभारी संजय सिंह  को सहायक प्रभारी अधिकारी, कन्ट्रोल रुम तैनात किया गया है, जिनका मो. नम्बर क्रमशः 7302207303 एवं 9627695463 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किये गये प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है, कि उन्हे सौपे गये कर्तव्य/दायित्व का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के पद समस्त सूचनाओं को प्राप्त करेंगे, तथा राज्य निर्वाचन आयोग एवं पंचस्थानी चुनावालय, कार्यालय से समस्त प्रपत्र प्राप्त कर सूचनाओं एवं प्रपत्रों का लेखा-जोखा तैयार करेगें। साथ ही आयोग/जिला स्तर से जारी समस्त निर्देशों को मेल/फैक्स/एस0एम0एस0 आदि से सम्बन्धितों को प्राप्त करवाना तथा उसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग देहरादून को ई0मेल/फैक्स के माध्यम से प्रेषित करना। निर्वाचन सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों की पंजिका का रखरखाव एवं निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करेगें।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share