मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। सीएम ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। हालांकि उत्तराखंड की राजनीति में कैबिनेट विस्तार और फेरबदल को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही है और अब पितृ पक्ष खत्म होने के साथ ही पावन नवरात्र का भी आगाज हो रहा है लिहाजा सीएम की गवर्नर के साथ अचानक हुई मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं।
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम पहले ही कह चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार को लेकर आलाकमान से बात हो चुकी है और कभी भी शपथ समारोह हो सकता है।
मुलाकात के बाद क्या बोले धामी !
ये बात अलग है कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद धामी ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया। यानी मंत्री बनने की हसरत पाले और सपना देख रहे विधायकों को फिलहाल इंतजार ही करना पड़ेगा। अब सवाल यही है कि इंतजार कितना लंबा होगा।
राज्यपाल से मुलाकात को लेकर धामी ने कहा “राजभवन में म राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singhसे भेंट की। इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों समेत प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।”