केदारनाथ बाबा की शरण में राहुल गांधी, दो दिनों तक केदारपुरी में रह कर पूजा अर्चना करेंगे

जनगणमन.लाईव
केदारनाथ बाबा की शरण में राहुल गांधी, दो दिनों तक केदारपुरी में रह कर पूजा अर्चना करेंगे

राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. राहुल का यह दौरा निजी बताया जा रहा है अपने केदारनाथ प्रवास के दौरान वह केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं और तीर्थ-पुरोहितों से मुलाकात करेंगे.
देहरादून से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंचें. राहुल गांधी का केदार सभा के अध्यक्ष पं राजकुमार तिवारी व अन्य लोगों ने स्वागत किया केदारनाथ धाम में राहुल गांधी रुद्राभिषेक करने के साथ-साथ पूजा-अर्चना करेंगे और फिर श्रद्धालुओं और तीर्थ-पुरोहितों से भी मुलाकात करेंगे. इस पूरे दौरे में उनके साथ कांग्रेस के कोई भी छोटे बड़े नेता नजर नहीं आये राहुल गांधी ने खुद कहा कि ये उनका निजी दौरा है और उन्होने व्यक्तिगत अपील भी कि की उनसे कोई पार्टी के नेता व समर्थक मिलने ना आये 
उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से भी इसी तरह की अपील जारी की गयी है
‘राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं. ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं. जय श्री केदार!’
पिछले दिनों मौसम की गड़बड़ी के बाद आज केदारनाथ धाम में काफी अच्छी धूप खिली थी राहुल गांधी केदारनाथ में भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी शर्ट के कारण काफी चर्चित रहे थे और केदारनाथ जैसी ठंडी जगह में भी वे टी शर्ट में ही नजर आये