जनगणमन .लाईव 1 अप्रैल बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री व संगठन के पदों पर रहे व नवल भट्ट ने अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी में सभी दायित्वों को छोड़ने का ऐलान किया है
भट्ट ने बीजेपी का दामन उस वक्त छोड़ा है जब लोक सभा चुनावों को बिगुल बज चुका है और भट्ट को भी लोक सभा चुनाव मे कर्णप्रयाग विधान सभा का प्रभारी बनाया बनाया गया था
इस सब पर जब उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लग रहा है
बीजेपी जिलाध्यक्ष से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी के द्वारा इस बारे सूचना मिली है परन्तु नवल भट्ट से इस बारे में बात नहीं हो पायी है उनका फोन बंद आ रहा है
बताया जा रहा है राजेन्द्र भंडारी को पार्टी में शामिल किये जाने के निर्णय से वो नाराज़ चल रहे थे और उसी के विरोध के चलते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से दूरी बना ली है