कांग्रेस के उखीमठ ब्लाक अध्यक्ष राकेश नेगी का अपने पद से त्यागपत्र
कांग्रेस के उखीमठ ब्लाक अध्यक्ष राकेश नेगी ने अपना त्यागपत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूद्रप्रयाग को सौंप दिया है
अपने पत्र में नेगी ने कहा , वे जिलाध्यक्ष के आदेशों को पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं अतः वे अपना त्याग पत्र जिला अध्यक्ष को सौंप रहे हैं जिसे स्वीकार किया जाये साथ ही उन्होंने कहा वे स्वयं को त्याग पत्र देने के समय से ही अपने ब्लाक अध्यक्ष के सभी दायित्वों से मुक्त मानते हुये ये पत्र लिख रहे हैं
त्याग पत्र की भाषा जितनी सरल है मामला उतना सरल नजर नहीं आ रहा है ब्लाक अध्यक्ष के त्यागपत्र ने एक बार फिर से कांग्रेस संगठन की कलई खोल कर रख दी है
सूत्रों की मानें तो ये त्याग पत्र भी संगठन में आपस की तना तनी का ही परिणाम है