हंगामा है क्यूं बरपा

 हंगामा है क्यूं बरपा

रूद्रप्रयाग
जिला पंचायत रूद्रप्रयाग में अध्यक्ष पर पर हुये‌ उपचुनाव के बाद हुयी‌ पहली बैठक हंगामेदार रही जहां हंगामे के बीच जिलापंचायत के पांच सदस्य बैठक से बाहर हो गये सदस्यों का आरोप था की बैठक‌ में गलत ढंग से व असंवैधानिक रूप से कार्यो को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया हालांकी सदन में बहुमत होने के चलते पुनर्निवाचित अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आसानी से प्रस्तावो को पास करवा दिया उन्होंने पलट वार करते हुये‌ सदन से बाहर हुये‌ सदस्यों को ही विकास विरोधी बताया और विकास के प्रस्तावो में व्यवधान डालने व हंगामा करने का आरोप लगाया जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देइ‌ शाह ने कहा बहुमत उनके साथ है व‌ विकास के कार्य अब बाधित नहीं होंगे बाहर हुये‌ जिला पंचायत सदस्यों कुलदीप कंडारी,ज्योती,रेखा बुटोला गणेश तिवारी ने अध्यक्ष पर विवेकाधीन कोष और जिलानिधि की बंदर बांट करने का आरोप लगाते हुये‌ कार्यवाही पर अपना रोष व्यक्त किया है

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share