सगर में अखंड रामायण व तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन

 सगर में अखंड रामायण व तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन

जनगणमन.लाईव

विश्व के कल्याण के लिए पंच केदार के रूप में विश्व विख्यात श्री रुद्रनाथ धाम में प्रधान पुजारी श्री जनार्दन प्रसाद तिवारी के सानिध्य में युवक मंगल दल सागर वह समस्त शिव भक्तों के सहयोग से अखंड रामायण पाठ व रूद्रनाथ भंडारा ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाl सगर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र रावत रजनीश बजवाल, दीपक सिंह ने बताया की रक्षाबंधन के पर्व पर सगर गांव के नवयुवकों द्वारा हर वर्ष अखड़ रामायण का पाठ किया जाता है, साथ ही इस वर्ष रुद्रनाथ भंडारा ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, साथ ही क्षेत्र व देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई, इस अवसर पर मनीष रावत, विकास बिष्ट, राम सिंह राणा, आशीष, बसुदेव, रविंद्र, अरविन्द, सहित कई युवक शामिल थे,,

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share