गोपीनाथ मंदिर के निरीक्षण को पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 गोपीनाथ मंदिर के निरीक्षण को पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जनगणमन‌.लाईव

चमोली (गोपेश्वर )गोपीनाथ मंदिर भवन की सुरक्षा को ले कर उठे सवालों के बीच आज आर्कियोलॉजिकल विभाग के उच्च अधिकारी मनोज सक्सेना अधीक्षण  पुरातत्वविद् व राम किशोर मीणा अधीक्षण अभियंता ने संयुक्त रूप से गोपीनाथ मंदिर का बारीकी से भौतिक निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कहा की कुछ पत्थरों ने अपना स्थान छोड़ा है जिससे गैप आया है लेकिन मंदिर को निकट भविष्य में अभी कोई बहुत बड़ा खतरा नजर नही आता
निरीक्षण के लिये पहुंचे अधिकारियों ने कहा की जो भी गड़बड़ी दिखाई दी है उन्होंने शीध्र ही दूर किया जायेगा और जल्द ही एक टीम दोबारा आवश्यक उपकरणों के साथ भी सर्वेक्षण का कार्य करेगी मंदिर परिसर में जल भराव को ले कर और बारिश के समय मंदिर में जल टपकाने की समस्या को भी अधिकारियों ने देखा

उन्होंने कहा की गोपीनाथ परिसर कतिपय कारणों से उंचा हो गया है जिस कारण मंदिर के अंदर के पानी की निकासी की समस्या भी सामने आयी है । जिसके लिये भी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ‌। निरीक्षण के दौरान मंदिर के पूजारी स्थानीय हक हकूक‌ धारियों से भी अधिकारियों ने बात की मंदिर से जुड़े लोगों ने मंदिर परिसर में प्राचीन त्रिशूल के संरक्षण के लिये भी कार्यवाही करने व मंदिर व आस पास की दीवारों पर प्राचीन लिपि के संरक्षण की मांग भी उठाई


स्थानीय लोगों का कहना था जो दुर्लभ लिपी मंदिर और आस पास के पत्थरों पर लिखी गई है उन्हें लिपी विशेषज्ञो द्वारा पढ़ने की व्यवस्था करी जाये जिससे की पता चल सके प्राचीन भाषा में इन पर क्या लिखा गया है
मंदिर से जुड़े लोगों ने अब तक की कार्यवाही पर संतोष जताया है साथ ही स्थानीय प्रशासन से मांग रखी मंदिर के आस पास नगर के जल एवम् सीवर निकासी को दुरूस्त किया जाये जिससे मंदिर को सम्भावित खतरे से बचाया जा सके । निरीक्षण के दौरान पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक आशीष सेमवाल स्थानीय लोगों में हरीश भट्ट वेदप्रकाश भट्ट मनीष नेगी अरविन्द भट्ट

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share