गोपीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिये जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल

 गोपीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिये जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर

गोपीनाथ मंदिर की सुरक्षा एवम् पुरातत्व विभाग स्थानीय हक हुकूक धारी व एक्सपर्ट कमेटी की निगरानी के तहत मंदिर को हो रहे नुकसान को रोकने एवम् मंदिर की शीध्र मरम्मत की मांग को ले कर गोपेश्वर गांव व मंदिर से जुड़े लोगों एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से मिला

शिष्ट मंडल में शामिल लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की गोपीनाथ मंदिर में एक तरफ लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है साथ ही मंदिर के गर्भ गृह सहित मंदिर में जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा है व पानी टपक रहा
जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे लोगों ने अवगत कराया की जल की सही निकासी नहीं होने से एवम् मंदिर के बहुत नजदीक से सीवर लाईन होने से भी मंदिर पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।

बेहद चिंता का विषय है कि अब बात मंदिर के गर्भ गृह स्थित शिव लिंग और जलेरी तक भी पहुंच गयी है जिससे मंदिर के हक हुकूक धारियों व भगवान गोपीनाथ में आस्था रखने वाले शिवभक्तों की आस्था को भी ठेस पहुंची है
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया की जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई हो जिससे इस धरोहर को बचाया जा सके
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा की इससे पूर्व आर्कियोलॉजी विभाग की लापरवाही का नतीजा मंदिर में स्थित त्रिशूल को लगातार हो रहे नुक्सान के रूप में झेलना पड़ रहा है विभाग द्वारा क ई ऐसे कार्य किये गये है जिससे मंदिर के संरक्षण के बजाय मंदिर को नुक्सान हो रहा है पूर्व के अनुभवों को देखते हुये इस बार एक्स्पर्ट कमेटी की देखभाल में ही मंदिर की मरम्मत का कार्य कराया जाना चाहिए


इस मसले पर 64 गुठ‌ गांवों के लोगों को भी साथ ले कर उनसे इस मसले पर बात की जायेगी यदि शासन प्रशासन आर्कियोलॉजी विभाग व भारत सरकार इस पर गंम्भीरता से शीध्र कार्यवाही नहीं करती तो मंदिर को बचाने के लिये आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभागों व सरकार की होगी ज्ञापन देने वालों में पं हरीश भट्ट,पं वेद प्रकाश भट्ट प्रवीण भट्ट ,मनीष नेगी उमेश भट्ट,दीपक नेगी दीपक भट्ट संजय कुमार आदि उपस्थित रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share