पंडित शम्भू प्रसाद पांडेय गुरू जी नन्दा नगर बद्रीनाथ के श्री मुख से हो रही कथा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी पहुंचे कथा श्रवण हेतु
अर्जुन ग्रुप करा रहा है कथा का आयोजन
कर्णावती अहमदाबाद में व्यासपीठ पर विराजमान पं शंम्भू प्रसाद पांडेय गुरू जी नन्दा नगर बद्रीनाथ के श्री मुख से इन दिनों कथा वाचन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में श्रोतागण भागवत कथा का श्रवण व रसास्वादन कर रहे हैं ।इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव भागवत कथा प्रसंग सुनने पहुचे उन्होंने कहा कि हिमालय बद्री केदार से पहुंचे कथा कार गुरू जी से कथा सुनना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है भागवत कथा के साथ साथ मानो बद्री केदार के पुण्य का भी सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो गया मुख्यमंत्री ने नवरात्रि की भी बधाई सभी उपस्थित लोगों को दी व गुरू जी का आशीर्वाद वाद भी लिया