*मनाया जाएगा ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी का 54वाॅ पावन प्राकट्योत्सव*
*नरसिंहपुर के 54 विशिष्ट जनों का होगा ज्योतिर्मठ की ओर से सम्मान*
*54 पवित्र नदियों का जल होगा समर्पित*
*काशी सहित देश-विदेश के 1008 स्थानों पर मनाया जाएगा जन्मोत्सव पर्व*
परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज का 54वाॅ प्राकट्योत्सव आगामी श्रावण शुक्ल द्वितीया तदनुसार 18 अगस्त 2023 ई. को परमहंसी गंगा आश्रम में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य बनने के बाद यह प्रथम जन्मोत्सव है। इस कारण पूरे देश-विदेश के शिष्यों एवं भक्तों में अधिक उत्साह है।
*नरसिंहपुर के 54 विशिष्ट जनों का होगा ज्योतिर्मठ की ओर से सम्मान*
ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय की ओर से नरसिंहपुर जिले का 54 विशिष्ट जनों, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ठ योगदान दिया है; उन सभी को पूज्य शङ्कराचार्य जी के कर-कमलों से सम्मानित किया जाएगा।
*54 पवित्र नदियों के जल किए जाएंगे समर्पित*
प्रयागराज के जल योद्धा श्री आर्यशेखर जी के नेतृत्व में 54 पवित्र नदियों का जल पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज को समर्पित किया जाएगा।
*काशी सहित देश-विदेश के 1008 स्थानों पर मनाया जाएगा जन्मोत्सव पर्व*
काशी सहित देश-विदेश के 1008 स्थानों पर पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज का 54वाॅ प्राकट्योत्सव उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
*परमहंसी गंगा आश्रम में होंगे विविध आयोजन*
प्रातः 5 बजे।
*जगद्गुरु स्वागतोत्सव (शहनाई वादन व वेद मन्त्रों के साथ 21वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा)*
स्थान- त्रिपुरालय।