मकेश अंबानी पहुंचे बदरीनाथ धाम, बदरीकेदार समिति को किये 5करोड रूपये भेंट

बदरीनाथः देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ पहुंचे, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्माचार्यो ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान अंबानी ने आधे घण्टे तक मंदिर में पूजा अर्चना की, मुख्य पुजारी रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूरी से मुलाकात की। बदरीनाथ् केदार नााि मंदिर के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मुकेश अंबानी जी की भगवान बदरीनविशाल में बडी आस्था है हर वर्ष यहां पर आकर भगवान नारायण के दर्शन कर आर्शीवाद लेते हैं उन्होने बदरीकेदार मंदिर समिति को 5करोड रूपये भेंट किये।