भगवान बद्रीविशाल की कुशल-क्षेम जानी माता ने
जनगणमन.लाईव
बद्रीनाथ : श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में मातामूर्ति मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं शुभकामनाएं दी है। मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने भी बामन द्वादशी मातामूर्ति मेले की बधाई दी है।
धार्मिक परंपरानुसार मंगलवार को प्रातः 10 बजे से श्री बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में मातामूर्ति प्रस्थान की तैयारी शुरू हुई। प्रात: अभिषेक पूजा तथा बाल भोग के पश्चात पूर्वाह्न ग्यारह बजे समारोह पूर्वक सेना के बेंड की भक्तिमय धुनों तथा जय उदघोष के साथ भगवान बदरीविशाल स्वरूप श्री उद्धव जी ने देव डोली में बैठ कर मातामूर्ति को प्रस्थान किया।
साथ ही बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी तथा बीकेटीसी पदाधिकारियों, धर्माधिकारी, वेदपाठी, सहित अधिकारी- कर्मचारी तथा तीर्थयात्रियों ने मातामूर्ति को प्रस्थान किया। इस तरह समारोह पूर्वक भगवान के सखा प्रतिनिधि उद्धव जी ने श्री बदरीनाथ भगवान की माता मूर्ति देवी को मिलने हेतु पहुंचे तथा मातामूर्ति पहुंच कर तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशलक्षेम माता मूर्ति को बताई ।
भाद्रपद बामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित माता मूर्ति उत्सव से पहले बीते सोमवार शाम को माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल रक्षक श्री घंटाकर्ण जी महाराज ने बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर श्री बदरीनाथ भगवान को मातामूर्ति आने का न्यौता दिया था। श्री उद्धव जी की डोली सहित रावल, धर्माधिकारी – वेदपाठी तथा मंदिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारी- कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, व्यापार सभा, दस्तूरधारी साधु संत सहित पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी के प्रतिनिधि
पूर्वाह्न 11.45 बजे माता मूर्ति पहुंचे।