शंकराचार्य के आव्हान पर शीत कालीन चार धाम यात्रा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी यात्रा में शामिल होने की इच्छा जताई
हरिद्वार, उत्तराखंड
26 दिसम्बर 2023
हरिद्वार प्रवास पर आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी ने आज सायं कनखल स्थित श्रीशंकराचार्य निवास में पहुँच कर ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी से सौजन्य भेंट की ।
आमंत्रित किए गए श्री भट्ट जी को शंकराचार्य मठ की ओर से शाल और रुद्राक्ष की माला प्रसाद दिया गया । साथ ही आगामी 27 दिसम्बर 2023 से 02 जनवरी 2023 तक चलने वाली *शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा* का आमंत्रण पत्र दिया ।
ध्यातव्य हो कि ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ महाराज की इस यात्रा के लिए शीतकालीन चारधाम प्रवास स्थल पर तीर्थ पुरोहितों , हकहकूक धारियों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है ।
इस यात्रा को लेकर तीर्थ पुरोहित के साथ-साथ स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
यात्रा संयोजक श्रवणानन्द ब्रह्मचारी ने बताया कि शंकराचार्य जी की ये यात्रा उत्तराखंड के राजस्व को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा ।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रवीण नौटियाल जी, अभिषेक बहुगुणा जी, संतोष सती जी, कमलेश पाण्डेय जी आदि उपस्थित रहे ।