पिल्लू‌ गांव में पांडव नृत्य का आयोजन बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं लोग

 पिल्लू‌ गांव में पांडव नृत्य का आयोजन बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं लोग

जनगणमन‌.लाईव 10 दिसम्बर 23 रूद्रप्रयाग

अगस्त मुनि ब्लाक के पिल्लू‌ गांव में पांडव नृत्य का आयोजन 

बडी संख्या में पांडवों के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं लोग 

परम्पराओं व धार्मिक मान्यताओं के संवाहक के साथ साथ आपसी मेल जोल के माध्यम है ये आयोजन 

 पहाड़ों में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम है । ग्रामीण क्षेत्रो में पांडव लीला का मंचन व पांडव नृत्य के माध्यम से लोग अपनी पौराणिक परम्पराओं व संस्कृति से आज भी जुड़े हुये है । टी वी सिनेमा और सोशियल मिडिया के इस दौर में भी पहाड के ग्रामीण क्षेत्रों में पांडव नृत्य आज भी प्रासंगिक हैं
इसी कड़ी में रूद्रप्रयाग जनपद के पिल्लू‌ गांव में पांडव नृत्य कौथिग‌ का आयोजन किया जा रहा है पांडव नृत्य के प्रारंभ में पांडवों के हथियार जो की मंदिर में रखे जाते हैं उन्हें पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मंदिर से बाहर निकाला गया व पांडव नृत्य प्रारंभ हुआ


पिल्लू‌ ग्राम सभा हो रहे इस आयोजन में पश्वा अधिकतर नव युवक है युधिष्ठिर के पश्वा के रूप में कुलदीप राणा भीम का प्रमोद राणा अर्जुन बलबीर राणा नकुल विजय पाल सहदेव शिवराज सिंह द्रोपती शमशेर सिंह राणा दृष्टधूम‌ देवेन्द्र नेगी
तिलवुल‌ रामचंद्र बर्बरीक विक्रम सिह श्री कृष्ण सार्थक बाल विनायक जितेन्द्र रावत फुलारी‌ रमेश राणा नागर्जुन‌ हिम्मत नेगी व हनुमान के रूप में राम सिंह बिष्ट रहे
आयोजन के लगातार सफल संचालन के लिये ग्राम प्रधान श्रीमती लता भट्ट ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है व इस पूरे पांडव लीला का निर्देश संग्राम सिंह व लीला के अध्यक्ष रघुवीर सिंह तथा मंच संचालन मदन सिंह राणा द्वारा किया गया
पांडव लीला को देखने के लिये बड़ी संख्या में मातृशक्ति वयोवृद्ध बच्चे युवक युवतियां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share