पं राजकुमार तिवारी बने केदार सभा के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर राजेन्द्र तिवारी 

 पं राजकुमार तिवारी बने केदार सभा के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर राजेन्द्र तिवारी 

पं राजकुमार तिवारी सर्व सहमति से बने केदार सभा के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर राजेन्द्र तिवारी

केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों की महत्वपूर्ण एवम् प्रतिष्ठित संस्था केदार सभा के अध्यक्ष पद पर राजकुमार तिवारी को चुना गया
आज अध्यक्ष पद के चयन के लिये शोणितपुर के संस्कृत विद्यालय में तीर्थ पुरोहितों व चुन कर आये डेलिगेट्स व सयाणो की सभा में राजकुमार तिवारी को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया
इस पूरे कार्यक्रम में केदार सभा के निवर्तमान पदाधिकारी भी मौजूद थे
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा की भगवान केदारनाथ में अमीर गरीब छोटे बड़े प्रत्येक हिन्दू की आस्था है अतः केदारनाथ में केदार सभा के अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी‌ है उस पर वो केदार बाबा के आशीर्वाद से इमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही केदारनाथ में श्रद्धा रखने वाले प्रत्येक तीर्थ यात्री के साथ साथ सभी तीर्थ पुरोहितों ब्राह्मणों के हितों का भी संरक्षण किया जायेगा अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष विष्णु कुर्माचंली, महामंत्री राजेंद्र तिवारी, उपमंत्री अंकित सेमवाल, प्रवक्ता पंकज शुक्ला बनाये गये

आज की बैठक पं केशव तिवारी की अध्यक्षा मे हुई, मौजूद बुजुर्ग श्री द्रारिका प्रसाद रुवारी, महादेव शुक्ला जी, निवास पोस्ती भगवती तिवारी, विपिन सेमवाल उमेश पोस्ती विनोद शुक्ला आनंद सेमवाल, व अन्य लोग मौजूद रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share