तीर्थ पुरोहितो ने योगी आदित्यनाथ का स्वस्ति वाचन से किया स्वागत
केदारसभा के अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी ने अंगवस्त्र व ब्रह्म कमल किया भेंट
योगी ने केदारनाथ नाथ के तीर्थ पुरोहितों का जताया आभार कहा तीर्थ की रक्षा में आपकी अहम भूमिका
केदारनाथ योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ यात्रा कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहितों द्वारा स्वस्ति वाचन कर उनका स्वागत सम्मान किया गया केदार सभा अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी जी व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का स्वागत किया गया व पूजा के पश्चात ब्रम्हकमल भेंट किया गया इस पर योगी जी ने तीर्थ पुरोहितों को धन्यवाद ज्ञापित किया व योगी जी ने कहा तीर्थ पुरोहितों ने तीर्थ की रक्षा की है और अपने बही खातों का अच्छा रखरखाव किया है। साथ ही धाम का प्रचार प्रसार किया है। योगी जी ने कहा आपके पूर्वजों ने बहुत मेहनत की है इस यात्रा को बढ़ाने में और अतिथि देवो भव: की परम्परा को बनाए रखा।*