ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य सत्य सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु तीन दिवसीय जम्बू प्रवास पर

जनगणमन.लाईव
जम्मू पहुंचे पूज्यपाद ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी
दोपहर 1 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गुरुभक्तों ने फिर श्री रमण भल्ला जी के आवास पर जम्मू के विभिन्न मठों से आए आचार्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया । सायंकाल के सत्र में पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का अभिनन्दन हुआ ।
पूज्यपाद महाराज जी त्रिदिवसीय जम्मू प्रवास पर हैं।