टिहरी झील में भगीरथी नदी में व्यावसायिक गतिविधि चला रहे संचालकों द्वारा मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने नाराजगी जाहिर की है।
इस संदर्भ में ज्योर्तिमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज की ओर से टिहरी के जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है । पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई है। पत्र में साफ तौर से चेतावनी दी गई है यदि मां गंगा की सहायक नदी भागीरथी के ऊपर इस तरह के कृत्य जारी रहे तो उसके विरोध में राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। प्रेस को जारी बयान में ज्योर्तिमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानद महाराज ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें भागीरथी नदी के ऊपर होटल संचालक द्वारा मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है।
उन्होंने कहा यह निंदनीय है और इस संदर्भ में उनके द्वारा टिहरी के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि टिहरी जिला प्रशासन से मांग की गई है कि इस तरह की गतिविधि को अभिलंब रोक लगाई जाए ।यदि जिला प्रशासन इस प्रकार के कृत्य रोकने मे असमर्थ रहा तो जल्दी ही इसके विरोध में राज्य भर में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।