बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य और नगर पंचायत केदारनाथ के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास पोस्ती ने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा नृसिंह मंदिर परिसर में कराए जा रहे रक्षा महायज्ञ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी ने जोशीमठ को बचाने की जो पहल की है उसके लिए सभी सनातन धर्मावलंबी उनका आभार व्यक्त करते हैं। लोगों का आह्वान किया कि इस पुण्य कार्य में सभी सहयोग करें।
यहां प्रेस को जारी एक बयान में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री निवास पोस्त ने कहा कि जोशीमठ की आपदा को लेकर सभी लोग चिंतित हैं। हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जोशीमठ आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली होने के साथ ही बदरीनाथ मंदिर की परंपरा से जुड़ा हुआ यह पौराणिक मंदिर है।
कहा कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा जोशीमठ को बचाने के लिए जो रक्षा महायज्ञ किया जा रहा है। वह प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से आह्वान किया है कि वे इस कार्य में शंकराचार्य जी और ज्योतिर्मठ का सहयोग करें।