आज पांडुकेश्वर पहुंचेगी उद्धव जी , कुबेर जी की देव डोलियां व आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी ।

 आज पांडुकेश्वर पहुंचेगी उद्धव जी , कुबेर जी की देव डोलियां व आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी ।

ब्रेकिंग न्यूज
कुछ देर बाद पांडुकेश्वर पहुंचेगी उद्धव जी , कुबेर जी की देव डोलियां ,आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी ।
बद्रीनाथ
भू बैकुंठ बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद आज रविवार को कुछ ही क्षणों बाद बद्रीनाथ से उद्धव जी , कुबेर जी , डोलियां और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी पांडुकेश्वर प्रस्थान करने वाली हैं ।
साथ में होंगे बद्रीनाथ जी के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी , ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज , बद्रीनाथ के धर्माधिकारी , बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और हजारों श्रद्धालु ।

• ** कल 19 नवंबर को बंद हुए भगवान बदरीविशाल के कपाट।

सेना के बैंड के साथ समारोहपूर्वक आज रविवार प्रात: श्री बदरीनाथ धाम से पांडुकेश्वर प्रस्थान करने वाली हैं देव डोलियां।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल 19 नवंबर शाम को शीतकाल हेतु बंद हो गये थे।
आज 20 नवंबर रविवार को प्रात: श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी तथा रावल जी सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ श्री बदरीनाथ धाम से लीला ढूंगी होते हुए समारोह पूर्वक पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करने वाली हैं । तथा हनुमान चट्टी, सहित स्थान स्थान में देवडोलियो का भब्य स्वागत किया जायेगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी योगबदरी पांडुकेश्वर में‌ विराजमान होंगे। इस अवसर पर पांडुकेश्वर महिला मंगल दल तथा ग्राम पंचायत द्वारा देवडोलियों का स्वागत किया जायेगा।
यहां शीतकाल में पूजा अर्चना की जायेगी।21 नवंबर मंगलवार को रावल जी एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच जायेगी। जहां स्थानीय श्रद्धालूओं द्वारा स्वागत किया जायेगा।इसी के साथ योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजायें शुरु हो जायेंगी ।
आज प्रात: 9 बजे लगभग देवडोलियां श्री बदरीनाथ धाम से योग बदरीपांडुकेश्वर हेतु प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज , मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेद पाठी रविन्द्र भट्ट समिति के सदस्यगण एवं मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, दिनेश डिमरी, डा. हरीश गौड़,अमित पंवार तथा पुजारीगण सहित बामणी एवं पांडुकेश्वर के हक हकूकधारी एवं श्रद्धालुजन तथा संतगण देव डोलियों के साथ प्रस्थान करेंगे।

इस पोर्टल की खबरों को अपलोड कर सस्क्राइब करें। और अधिक से अधिक ग्रुपों, मित्रों व सभी जानकारों को अवश्य शेयर करें।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share