गोपेश्वर नगर में चला स्वच्छता अभियान स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर लिया भाग

 गोपेश्वर नगर में चला स्वच्छता अभियान स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर लिया भाग

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर: स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गांधी जयंती की पूर्व दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटे का स्वच्छता कार्यक्रम जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में चलाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान द्वारा किया गया इस अवसर पर जनपद की समस्त अधिकारी कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्र सेवा योजना के छात्र छात्राएं श्री कुंवर सिंह रावत एनसीसी प्रभारी के नेतृत्व में इस वृहद अभियान में शामिल हुए छात्रों के द्वारा राज के बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर के गेट से मंडल वाली रोड तक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का कार्यक्रम संपादित किया गया जिसमें रास्ते के दोनों ओर कांच की बोतल है प्लास्टिक एवं रैपर्स जो जगह-जगह बिखरी हुई थी उनको उठाकर उनका निस्तारण किया गया इस अवसर पर छात्रों के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

अटल उत्कृष्ट श्री १००८ गीता स्वामी राइका गोपेश्वर के छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर को स्वच्छ किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने बच्चों को बताया कि अपने आस पास स्वच्छता रखना हम सबका कर्तव्य है। हमेशा सफाई करने से गन्दगियों का अम्बार नहीं लगेगा अत: हमें विद्यालय की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता अभियान में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एस के पुरोहित,महेन्द्र हिन्दवाल, सुशील खण्डूणी,विनोद पुरोहित, ज्योति कपरूवाण, जानकी परमार, धर्म सिंह चौहान तथा छात्र छात्रायें नीरा,चंद्र गिरि,आशुतोष,अन्तरा, दीप्ति,वैभवी,माही,आदित्य,प्रियाशु कनियाल लक्ष्मण, हिमांशु,श्यामसुंदर,चारू, सिद्धि आदि सभी उपस्थित रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share