श्री रुद्रनाथ पेयजल योजना के शीघ्र निर्माण हेतु स्थानीय हक-हकूकधारियों पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ललित नारायण मिश्र से मिला। इस अवसर पर मांग रखी गई कि कपाट बंद होने से पूर्व अतिशीघ्र प्रस्तावित पेयजल योजना का निर्माण पूरा किया जाए जिससे कि अगले कपाट खुलने के समय में प्रतिवर्ष की भांति पेयजल की किल्लत न रहे। इस मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिशासी निदेशक वी के जैन ने टेलीफोन से आश्वस्त किया कि शीघ्रातिशीघ्र पेयजल योजना का निर्माण कर मंदिर में पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी। इस अवसर मंदिर हकहकूकधारी व पुजारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री मिश्र को अंगवस्त्र व ब्रह्मकमल प्रसाद देते हुए मंगलकामनाये की गई। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह बिष्ट अन्य मंदिर से जुड़े लोग मौजूद थे।