आज श्रीनगर शहर में होटल आशीर्वाद को मिला सम्मान मिला
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीनगर नगर -निगम द्वारा श्रीनगर शहर के समस्त होटलों, विद्यालयों , हॉस्पिटलों में निरीक्षण किया गया,
इसी परिप्रेक्ष्य में श्रीनगर – श्रीकोट शहर के 60 से अधिक होटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता , साफ़- सफ़ाई एवं विभिन्न कार्यों में में होटल आशीर्वाद को प्रथम स्थान मिला,
सम्मान आज सर्राफ़ा धर्मशाला में कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत एवं नगर आयुक्त की उपस्थिति में होटल आशीर्वाद को दिया गया