केदारनाथ व्यापार संघ ने भी चलाया स्वच्छता अभियान

 केदारनाथ व्यापार संघ ने भी चलाया स्वच्छता अभियान

जनगणमन‌.लाईव

स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जी की जयंती के एक दिन पूर्व केदारनाथ धाम में भी व्यापार संघ केदारनाथ के बैनर तले स्वच्छता अभियान चला कर साफ़ सफाई की गयी।
केदारनाथ धाम में लाखों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनो को पहुंचते हैं और प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल और प्लास्टिक के कचरे की परत केदारनाथ जैसी संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र में छोड़ जाते हैं
पर्यावरणीय दृष्टिकोण से केदारनाथ क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुये केदारनाथ व्यापर संघ ने केदारनाथ मंदिर परिसर, आस्था पथ, घोडापडाव‌, भैरवनाथ, बेस कैंप व हेलीपैड क्षेत्र में सघन प्लास्टिक कचरा उन्मूलन अभियान चला कर बड़ी मात्रा में कचरे को एकत्रित किया साथ ही संकल्प लिया गया कि केदार नाथ जैसे धार्मिक व पर्यावरणीय संवेदनशील स्थल में भविष्य मे प्लास्टिक कचरे को जमा नहीं होने दिया जायेगा कार्यक्रम में व्यापार संघ केदारनाथ के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी महामंत्री तेज प्रकाश तिवारी व बड़ी संख्या में केदारनाथ के व्यापारी मौजूद रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share