जोशीमठ में भू धंसाव पीड़ितो ने मशाल जुलूस निकाला आज चक्काजाम का व बाजार बंद का ऐलान

 जोशीमठ में भू धंसाव पीड़ितो ने मशाल जुलूस निकाला आज चक्काजाम का व बाजार बंद का ऐलान

जनगणमन.लाईव

जोशीमठ में भू धंसाव से उत्पन्न हुये‌ हालातों पर सरकार की अनदेखी के आरोपों के बीच जोशीमठ नगर में बुध वार को सड़कों पर मशाल जुलूस के रूप में जन सैलाब उमड़ पड़ा जोशीमठ के मुख्य मार्गो से होते हुये‌ जलूस में शामिल लोगों ने ऐलान किया पांच जनवरी को सम्पूर्ण जोशीमठ बाजार बंद रखा जायेगा और चक्का जाम किया जायेगा ।
गौरतलब है पिछले लम्बे समय से जोशीमठ की जनता भू‌ धंसाव पर आवश्यक कदम उठाने को ले कर स्थानीय प्रशासन से लेकर सूबे के मुखिया से भी मिल चुकी है पर जोशीमठ बचाओ समिति के लोगों का आरोप है किसी स्तर पर कोई गम्भीर कार्यवाही होती ना देख जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हुयी‌ है ,अब सरकार को जनता की बात सुनने को मजबूर होना ही पड़ेगा आंदोलन अब धीरे धीरे उग्र रूप धारण करता‌ जा रहा है।

 

वहीं दूसरी और अब मामले की नजाकत देखते हुये‌ सरकार ने आपदा प्रबंधन सचिव को जोशीमठ भेज कर स्थिति का आंकलन करने का निर्णय किया है इस बीच भू धंसाव को ले कर राजनीति भी तेज हो गयी है।जहां एक ओर बद्रीनाथ से विधायक राजेन्द्र भंडारी संघर्ष समिति के लोगों के साथ इस मसले को ले कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और सरकार पर इस पूरे मामले की अनदेखी का आरोप लगाया वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बीजेपी संगठन से एक कमेटी का गठन किया है जिसे जोशीमठ में हुये‌ नुक्सान और प्रभावो के बारे जानकारी जुटा कर रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share