विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को साइबर अपराधो के प्रति किया जागरूक

 विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को साइबर अपराधो के प्रति किया जागरूक

जनगणमन‌.लाईव

विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम के तहत आज उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में बच्चों को साइबर व शोसियल मीडिया अपराध से बचने की जानकारी दी गयी कार्यक्रम में पहुंची सिविल जज व विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौन ने बच्चों को साइबर अपराधो को गंभीर बताया व कहा यदि बच्चे को पहले से सही जानकारी दी जाये व बच्चों को जागरूक किया जाय तो बच्चे जाने अंजाने जो इस तरह के अपराधो के दायरे में आ जाते हैं उनसे बचा जा सकता है और विधिक सेवा प्राधिकरण इस ओर गम्भीरता से कार्य कर रहा है

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र खंतवाल ने भी बच्चों को इस तरह के अपराधो के बारे में व कानूनी जानकारी के बारे में बताया
सी ओ आपरेशन नताशा सिंह ने भी बच्चों को बड़ी सरलता से बच्चो के साथ होने वाले अपराधो और उनसे बचाव के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा की मोबाईल आज आवश्यकता तो है पर खेल खेल में ही बच्चे गलत कार्यो की तरफ कब चले जा रहे हैं बच्चों को को भी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है और जब तक वो समक्षते है काफी देर हो चुकी होती है


गुड टच और बेड टच के बारे में कार्यक्रम में बोलते हुए बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा हेमलता भट्ट ने कहा की कई बार बच्चे के प्रति यौन अपराध घर के आस पास ही हो जाते हैं परन्तु बच्चे समझ नहीं पाते इसकी शिकायत कहा की जाये इसी सब के लिये बच्चों की हेल्प लाईन 1098 जारी की गयी है जिसमे बच्चे अपने साथ हो रही गलत और बुरे बर्ताव की जानकारी शेयर कर सके व उस पर प्रभावी कार्यवाही हो सके
कार्यक्रम का संचालन करते हुये उमाशंकर बिष्ट द्वारा कहा गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर स्कूली बच्चों के बीच जो ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वो निश्चित तौर पर बच्चों को साइबर अपराध हिंसा और अन्य तरह के अपराधो से बचने में सहायक सिद्ध होंगे साथ ही ड्रग्स तम्बाकू शराब सिगरेट से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी बच्चों को दी गयी
कार्यक्रम में हिमाद समिति से प्रभा रावत बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमलता भट्ट निदेशक बाल भवन विनोद रावत प्रधानाचार्या अरूणा रावत पी टी ए अध्यक्ष प्रमोद सेमवाल सचिव कृष्ण कुमार सेमवाल जय नीलम भंडारी रीना नेगी रेखा रावत दमयंती जोशी प्रियंका व अन्य लोग उपस्थित रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share