हंस फाऊंडेशन के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालंगबाडी के जरूरत मंद छात्र छात्राओं को पाठन पाठन सामाग्री कापियां वितरित की गयी
विधालय के प्रधानाध्यापक गौरव रावत, अध्यापिका लक्ष्मी उप्रेती , सुषमा व विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मोहन सिंह
ग्राम प्रधान माया देवी तारा देवी ,लीला देवी, बसन्ती,मीना देवी, व अभिवावकों आदि सभी ने बच्चों को हंस फाऊंडेशन की और से की गई इस मदद पर आभार जताया है व उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी बच्चे को हंस फाऊंडेशन का सहयोग व माता मंगला का आशीर्वाद मिलता रहेगा