18 दिसम्बर को कर्णप्रयाग में पुरानी पेंशन बहाली को महारैली में भरेंगे हुंकार

 18 दिसम्बर को कर्णप्रयाग में पुरानी पेंशन बहाली को महारैली में भरेंगे हुंकार

जन गण मन लाईव

गोपेश्वर ।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के लिए चमोली के कर्मचारी महारैली निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को तेज करेंगे

सोमवार को संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली की कार्यकारिणी तथा 9 विकासखण्डों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष पूरन सिंह फरस्वान की अध्यक्षता में यह निर्णय कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में लिये गये‌ निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष पूरन सिंह फर्स्वाण ने बताया 18 दिसम्बर, 2022 को कर्णप्रयाग में पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक महारैली किये जाने का निर्णय लिया गया। यह महारैली पुरानी पेंशन हुंकार रैली के नाम से की जायेगी। इसमें जनपद के सभी अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी अपने परिवारजनों सहित प्रतिभाग करेंगे। रैली में राष्ट्रीय, प्रान्तीय, दोनों मण्डलों के पदाधिकारियों सहित प्रदेश के अन्य जनपदों से भी अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारी भी भाग लेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में मण्डलीय महा सचिव नरेश कुमार भट्ट तथा राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली के महा सचिव प्रकाश चौहान ने भाग
लिया । और महारैली को सफल बनाने में अपनी पूर्ण भागीदारी देने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति नौटियाल, जिला उपाध्यक्षा मंजू पुरोहित, प्रान्तीय आई टी सेल के प्रभारी अवधेश सेमवाल, चन्दा चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष जगत सिंह फरस्वान, सत्येन्द्र बर्तवाल, दिनेश नेगी, प्रदीप रावत, राज किशोर कनियाल, संतोष नैनवाल, जशवंत सिंह रावत आदि ने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला कार्यकारिणी तथा सभी 9 विकासखण्डों के अध्यक्ष तथा महा सचिव तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव सतीश कुमार ने किया।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share