स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बष्टी गांव के 16वी गढवाल राइफल के शहीद महेंद्र सिंह राणा जी की मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक मनोज रावत जी के प्रतिनिधी एवम कार्यक्रम अध्यक्ष गणेश तिवारी जी एवम 6वी ग्रेंनेडियर्स के मेजर भदौरिया जी.एस.द्वारा किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज रावत जी को स्वयंम आना था लेकिन अत्यधिक वर्षा व सड़कों के बाधित होने के कारण वो स्वयं कार्यक्रम में नहीं आ पाये
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी जी ने कहा पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के केदार नाथ विधानसभा के 30 शहीद सौनिकों की अपनी विधायक निधि से अमर शहीदों की मूर्तिया उनकी ग्राम सभा मे लगाने का सराहनीय प्रयास किया। इस प्रकार का प्रयास पूरे देश मे पहली बार कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया गया । पूर्व विधायक मनोज रावत जी के द्वारा किया गये कार्य की ,व उनके इस प्रयास की सराहना करता हूं।
तत्पश्चात झंडारोहण और युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सुपर शक्ति शी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की बालिकाओं और महिलाओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शाहिद के पिता श्री दयाल सिंह राणा ,माता मालती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती नारायणी देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष वीणा देवी शहीद के भाई आनंद सिंह राणा 16वी गढ़वाल के पूर्व सैनिक तथा शाहिद के साथी प्रेम सिंह , युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव संजय सिंह झिंकवाण, विक्रम सिंह मोहन सिंह भंडारी, एवं समस्त ग्रामवासी मातृशक्ति उपस्थित रहे ।
वहीं पूर्व विधायक मनोज रावत जी ने अपने संदेश में कहा की इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं उपस्थित रहना था परन्तु सड़कों के जगह जगह बाधित होने से वो इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके परन्तु वो अपनी सच्ची श्रद्धांजलि उन वीर सपूतों को अर्पित करते हैं जिन्होंने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर बदरी जी.एस. ने कहा कि उत्तराखंड वीर सैनिको की भूमि है, में यहां की सैन्य परंपरा, युवाओं में देश सेवा का जूनून की भावना का सम्मान करते हुए, मैं शहीद, उनके परिजनों,वीर नारियों को नमन करता हूं। साथ ही जिस व्यक्तिव ने शहीदों के सम्मान में उनकी प्रतिमाओं को विद्यालयों में स्थापित करने का कार्य किया में उस महान सोच की सराहना करता हूं, ये शहीदों के स्मारक निश्चित ही विधार्थियो के प्रेरणा स्त्रोत होंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष/पूर्व विधायक मनोज रावत के प्रतिनिधि गणेश तिवारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहिद महेन्द्र सिंह राणा ने देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दी, साथ ही गणेश तिवारी ने जिला पंचायत निधि से प्रा विद्यालय पस्था के जीर्णशीर्ण भवन के मरम्मत हेतु एक लाख पचास हजार की घोषणा की।
युवा कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर सिंह कुंवर ने युवा कांग्रेस द्धारा आयोजित सुपर शक्ति शी कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने कहा युवा कांग्रेस महिलाओं को मजबूत करने के हरसंभव प्रयास कर रही है,