मानसून में पानी की अधिकता जहां एक ओर आफत बनी है वहीं चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं जिससे गुस्साये सुभाष नगरवासियों ने चमोली गोपेश्वर मार्ग पर खाली बर्तनो सहित प्रदर्शन किया
जिससे कुछ देर जाम की स्थिति बन गयी प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुये आरोप लगाया कि पिछले चार दिन से पानी ठप्प पड़ा हुआ है लेकिन सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब आ कर आश्वासन शाम तक पानी की सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया तब जा लोग शांत हुए
साथ ही चेतावनी दी कि यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हुयी तो स्थानीय लोगों को बड़ा आंदोलन करने के लिये मजबूत होना पड़ेगामौके पर पहुंचे जल संस्थान के सहायक अभियंता अरूण गुप्ता ने आन्दोलन रत लोगों को आश्वस्त किया कि शाम तक ही पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जायेगी