श्री गोपीनाथ संगीतशाला द्वारा करवाई गई भक्तिमय भजन संध्या*
*15 जुलाई 2023 को गोपीनाथ संगीतशाला द्वारा गंगा त्रयोदशी के शुभ अवसर पर श्री* *गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित करवाई गई। जिसमें संगीत शाला प्रबंधक श्री राजदीप लखेड़ा तथा संचालिका श्रीमती* शिवांगी लखेड़ा के संपूर्ण
संगीतशाला परिवार द्वारा प्रतिभाग किया।
जिसमें सरस्वती वंदना, भजन, जागर, माँगल गीत, शिवतांडव सहित अनेक शिव श्रोतों का गान किया गया। भजन संध्या की प्रस्तुतियों से पूर्व शिवांगी लखेड़ा द्वारा सर्वप्रथम श्री गोपीनाथ रुद्रनाथ मंदिर समिति तथा बमबम भोला परिवार का प्रांगण व्यवस्था हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया। संगीतशाला का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि संगीत में आयु की कोई सीमा नहीं है फल स्वरुप संस्थान में 6 वर्ष की आयु से लेकर 50 वर्ष की आयु तक के सदस्य वर्तमान में जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर (डिप्लोमा) कोर्स भी संचालित करवाते हैं।
भजन संध्या शाम 5:00 बजे से रात्रि तक चली जिसमें प्रतिभागियों तथा भक्तों ने आपस में सामंजस्य स्थापित कर खूब आनंद लिया।कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों में मेहुल,इशानी,मन्नत, अवनी,हार्दिक,पार्थ, कार्तिक, अंश,तविश,रमन,साक्षी, सुधांशु,बबीता,करीना , रोबिन,अमित,देवेश, पुरुषार्थ आदि प्रमुख थे।*